Advertisement

बीजेपी को कोई नया प्रस्ताव नहीं- संजय राउत

आपको बता दे की सोमवार को मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर राज्य बीजेपी की कोर कमिटी के बैठक के बाद राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने साफ किया था की राज्य के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ही होंगे।

बीजेपी को कोई नया प्रस्ताव नहीं- संजय राउत
SHARES

शिवसेना प्रवक्ता संजय़ राउत ने बुधवार सुबह पत्रकारों को संबोधित करते हुए साफ कहा की शिवसेना की ओर से बीजेपी को अब कोई भी नया प्रस्ताव नहीं भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव के पहले ही शिवसेना बीजेपी में 50-50 की बात हुई थी, बीजेपी अब उसी वादे को निभाये।  आपको बता दे की सोमवार को मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर राज्य बीजेपी की कोर कमिटी के बैठक के बाद राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने साफ किया था की राज्य के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ही होंगे।  


शिवसेना 50-50 के फॉर्मुले पर अड़ी

जहां एक ओर बीजेपी देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में अलगी सरकार बनाने की बात कह रही है तो वही दूसरी ओर शिवसेना भी अपने कदम से पीछें हटती नहीं दिख रही है। शिवसेना अभी भी 50-50 के फॉर्मुले पर अड़ी हुई है। शिवसेना की मांग है की मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिए शिवसेना के पास हो और ढाई साल के लिए बीजेपी के पास हो।  हालांकी शिवसेना की इस मांग से बीजेपी बचती दिख रही है।  बीजेपी ने भी साफ कह दिया है की भले ही बहुमत शिवसेना बीजेपी के गठबंधन को मिला हो लेकिन बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर लेकर किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं करेगी।  


संजय राउत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूर पड़ती है तो ये जनता के साथ अन्याय होगा।  महाराष्ट्र अगर राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैइससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे ही मोहन भागवत से इस मुलाकात में राज्य में राजकिय स्थिती के बारे में चर्चा की गई।

यह भी पढ़े- अगर शिवसेना चाहेगी तो वैकल्पिक सरकार दी जा सकती है- NCP

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें