Advertisement

विधानभवन में लगे अग्निशमन यंत्रो की एक्सपायरी डेट समाप्त, नेताओं की सुरक्षा भगवान भरोसे


विधानभवन में लगे अग्निशमन यंत्रो की एक्सपायरी डेट समाप्त, नेताओं की सुरक्षा भगवान भरोसे
SHARES

राज्य के विधानभवन में बड़े बड़े राजनेता भले आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाते हों, लेकिन खुद कानून बनाने वाले असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं।

विधानभवन में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट 2017 में ही समाप्त हो गयी थी, अगर खुदा न खास्ता विधानभवन में अगर कभी कोई आग की घटना घटती है तो ये अग्निशमन यंत्र होकर भी किसी काम के नहीं होंगे। इन अग्निशमन यंत्रों की तरफ लोगों का ध्यान विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दिलाया।

सोमवार को विधानभवन में पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन के माध्यम से बोलते हुए राधा कृष्ण विखे पाटिल ने सबका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बोलते हुए कहा कि पूरे विधानभवन में जितने भी अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं सभी की एक्सपायरी डेट 20 नवंबर 2017 को सामप्त हो चुकी है।दुर्भाग्य से अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो क्या होगा? पाटिल के इस प्रश्न पर तालिका सभापति ने इस संदर्भ में सुरक्षा अधिकारीयों से बात करने की घोषणा की।

आपको बता दें कि तामाम सुरक्षा के बावजूद मंत्रालय में भी आग लागने की घटना घटित हो चुकी है। विधानभवन में इस समय बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री सहित तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक सभी आते हैं। अगर कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। एक बात और सामने आती है कि अगर वीआईपी की सुरक्षा के लिए ऐसी लापरवाही है तो आम लोगों की सुरक्षा तो भगवान के ही भरोसे है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें