Advertisement

मंत्रियों को मिला मंत्रालय - अमित शाह बने गृहमंत्री, निर्मला सितारमण बनी वित्त मंत्री

प्रधानमंत्री के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली।

मंत्रियों को मिला मंत्रालय - अमित शाह बने गृहमंत्री, निर्मला सितारमण बनी वित्त मंत्री
SHARES

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 57 अन्य सांसदो ने मंत्री पद की शपथ ली।  सभी मंत्रियों में से जिसपर सभी की निगाहे थी वह थी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर। अमित शाह ने भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अमित शाह के अलावा राहुल गांधी को अमेठी में हरानेवाली स्मृती इरानी को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई। 



प्रधानमंत्री के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। ख़ास बात यह है कि इस बार मोदी ने पिछली सरकार के लगभग 40 प्रतिशत मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है। ऐसे में इस बार कई नए चेहरों को मौक़ा मिला है। अरुण जेटली और सुषमा स्वराज ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए इस बार मंत्री पद लेने से बचते दिखे।  

किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय

अमित शाहगृहमंत्री

राजनाथ सिंह -रक्षा मंत्री

नितीन गड़करी-  परिवहन मंत्री

निर्मला सितारमणवित्त मंत्री

रवि शंकर प्रसाद -कानून मंत्री

स्मृति इरानी- महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय

रामदास आठवले - सामाजिक न्याय राज्य मंत्री

प्रकाश जावड़ेकर - पर्यावरण, सुचना और ब्रॉडकास्टींग मंत्रालय

अरविंद सावंत- भारी उद्योग और पब्लिक एंटरप्राइजेज

राव साहेब दानवे- ग्राहक संरक्षण राज्य मंत्री

पीयूष गोयल- रेल मंत्रई


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें