Advertisement

शिवसेना के झटके के बाद राज को आया 'होश'!


शिवसेना के झटके के बाद राज को आया 'होश'!
SHARES

मुंबई बीएमसी में अपना महापौर बनाए रखने के लिए उद्धव ठाकरे ने मनसे के 7 में से 6 नगरसेवको को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। इस बात से राज ठाकरे को काफी गहरा धक्का लगा। मीडिया को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने यहां तक कह डाला था की उद्धव ठाकरे की इस हरकत को वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। लेकिन वही राजनीतिक गलियारों में यह भी खबरें थी की यही नगरसेवक जब किसी मुद्दे को लेकर कुछ महिनों पहले राज ठाकरे से मिलनें पहुंचे थे तो उन्होने इन्हे मिलने का समय नहींद दिया।

लेकिन अब राज ठाकरे इस गलती को नहीं दोहराना चाहते है। अपने 6 नगरसेवको को खोने के बाद अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे राज्य में उनके बाकी बचे नगरसेवको से संवाद साधेंगे। पुणे, नाशिक और कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में मनसे के क्रमश: 3 ,5 और 10 नगरसेवक है। राज ठाकरे अब इन सभी नगरसेवको के साथ संवाद साधकर उन्हे भरोसे में लेंगे।

शनिवार को एक पत्रकार परिषद में राज ठाकरे ने जमकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था। राज ने उद्धव पर नीच राजनीति करने का भी आरोप लगाया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें