Advertisement

अब क्रेडिट लेने की होड़ में शिवसेना बीजेपी आमने सामने


अब क्रेडिट लेने की होड़ में शिवसेना बीजेपी आमने सामने
SHARES

भले ही राज्य और बीएमसी में शिवसेना और बीजेपी साथ में है, लेकिन गाहे बगाहे दोनों पार्टियां एक दूसरे के विरोध में आवाजें उठाते रही है। फिर चाहे वो किसी भी बीएमसी और राज्य में प्रस्ताव लाने का हो या फिर बीएमसी में किसी भी कार्य का क्रेडिट लेने का, दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नही छोड़ती।

वार्ड क्रमांक 28 में कांग्रेस के द्वारा बनाए गए विलासराव देशमुख गार्डन के काम का क्रेडिट लेने के लिए जिस तरह से बीजेपी के विधायक अतुल भाटखलकर ने अपना बैनर लगाया था, ठिक उसी तरह इस गार्डन को बीएमसी को हस्तांतरित करने का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने अपने अपने बैनर लगाए है।

क़ुरार तालाव के पास स्थानिक बीजेपी नगर सेवक विनोद मिश्रा गणपति विसर्जन की तैयारिया शुरू किया वैसे ही शिवसेना के स्थानिक आमदार ने भी अपना बैनर लगाकर जनता को ये बता रहे है कि काफी अथक प्रयत्न से ये गार्डन अब महानगर पालिका को दे दिया गया है। जबकि इसी गार्डन को लेकर बीजेपी के स्थानिक नगर सेवक विनोद मिश्र ने भी अपना बैनर लगाकर जनता को ये बता रहे की हमने अपने दमपर इस तालाव को MMRDA से महानगर पालिका को दिलवाया है।

विनोद मिश्रा का कहना है की अगर शिवसेना ने तालाव के लिए काम किया है तो इसका प्रमाण जनता को दिखाएं जबकि हमने यानी कि बीजेपी ने अपने कामो का प्रूफ के साथ जानता के सामने बैनर लगाया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

मुंबई पोस्टऑफिस बचत सावधान घोटाला

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें