Advertisement

7 सितंबर को प्रधानमंत्री मुंबई में, मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी कर सकते है बैठक

7 सितंबर को प्रधानमंत्री मुंबई में, मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन
SHARES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री  कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पार्टियों कार्यकर्ताओ के साथ साथ प्रधानंत्री विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायज़ा भी ले सकते है।  पीएम मोदी तीन अलग-अलग मेट्रो रूप का भूमिपूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन तीन रूटों का भूमिपूजन करेंगे उनमें गायमुख ठाणे से शिवाजी चौक मिरारोड  (कुल लंबाई-11 किलोमीटर) (मेट्रो 10), वडाला से जीपीए - (कुल लंबाई-14 किलोमीटर) (मेट्रो 11), कल्याण से तलोजा (कुल लंबाई 25 किलोमीटर) (मेट्रो 12) रूट शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई मेट्रो की सभी लाइनों के कॉर्डिनेशन के लिए बनाए जाने वाले मेट्रो भवन का भी भूमिपूजन करेंगे।


अमित शाह ने किया सिद्धिविनायक का दर्शन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री ने रविवार को अपने दो दिन के महाराष्ट्र दौरे की शुरूआत की। सोमवार को अमित शाह मुंबई पहूचे जहा उन्हीने सिद्धिविनायक जाकर बप्पा के दर्शन किये।  महाराष्ट्र विधासनभा नजदीक होने की वजह से राजनीतिक रूप से शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें