Advertisement

पेटा के खिलाफ स्टूडेंट्स सड़कों पर


पेटा के खिलाफ स्टूडेंट्स सड़कों पर
SHARES

धारावी - 90 फिट रस्ता में अमेरिकन एनजीओ पेटा के खिलाफ तमिल विद्यार्थियों के संगठन ने बुधवार को मूक आंदोलन किया। सांस्कृतिक परंपरा जल्लीकट्टू (बैलौं की लड़ाई) खेल को बंद करने का निर्णय सर्वोच्च न्यायालय ने लिया, इस मुद्दे को पेटा ने उठाया था। जिसके खिलाफ सैकड़ों विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर लेकर पेटा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
तमिलनाडु में पिछले 2000 सालों से पोंगल के अवसर पर जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाता रहा है। जल्लीकट्टू के बगैर यह त्योहार पूर्ण नहीं हो सकता। हमारी प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा पर आक्षेप लगाने का अधिकार अमेरिकन एनजीओ पेटा को किसने दिया? इस तरह का सवाल विद्यार्थियों ने खड़ा किया है। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें