Advertisement

‘बस हुए घोटाले...’


‘बस हुए घोटाले...’
SHARES

परेल - खड्डेमय सड़कें, सड़कों पर बहता नालों का पानी और मूलभूत जरूरतों के लिए तड़पते लोग, यह हालत है मुंबई की, पहले इन हालातों को ठीक किया जाए उसके बाद पेंग्विन जैसे पक्षियों को मुंबई में लाया जाए। मुंबई को पेंग्विन की नहीं मूलभूत और जरूरत की चीजों की आवश्यकता है। सरकार पर इस तरह का तीखा हमला एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने किया। सुले ने परेल स्थित राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ के सभागृह में सरकार पर हमला बोला। एनसीपी की तरफ से मंगलवार को यहां पर एक महिला मेले का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सुप्रिया सुले ने एनसीपी की तरफ से तैयार किए गए सामाजिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले ऐप को लॉन्च किया।
सुले ने आगे कहा कि केंद्र सरकार लोगों को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन शुरू करने का सपना दिखा रही है। पर उससे पहले सरकार लोकल ट्रेन में उत्तम सुविधा दे। बीएमसी चुनाव से पहले सत्ताधारी लोगों को हजारों बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं, पर इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इनके पास पैसा कहां है?  बीजेपी सरकार ने बीते दो सालों में एक भी स्वच्छतागृह का निर्माण नहीं किया है, स्कूलों में लड़कियों के लिए स्वच्छतागृह बनाने का आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था, पर यह वादा पूरा नहीं किया गया। 
सुले ने कहा कि अब बस हुए घोटाले...बीएमसी में सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है। साथ ही सुले ने आश्वासन दिया कि एनसीपी सत्ता में आते ही प्रत्येक वॉर्ड में स्वच्छतागृह बनेंगे। इस अवसर पर मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन अहिर, विधायक विद्या चव्हाण, मुंबई महिलाध्यक्ष सुरेखा पेडणेकर, मुंबई युवती अध्यक्ष अदिती नलावडे, नगरसेविका रत्ना महाले, मिनाक्षी पाटील उपस्थित हुए।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें