Advertisement

बीजेपी के आये अच्छे दिन, बनी सबसे अधिक चंदा पाने वाली राजनीतिक पार्टी


बीजेपी के आये अच्छे दिन, बनी सबसे अधिक चंदा पाने वाली राजनीतिक पार्टी
SHARES

आम आदमी के अच्छे दिन आए या न आए लेकिन अच्छे दिन आने का नारा देने वाली बीजेपी पार्टी के अच्छे जरूर आ गए। बीजेपी ने चुनाव आयोग को बताया कि उसे 2017-18 के बीच में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा चंदा मिला है। जबकि कांग्रेस के मुताबिक इसी साल के दौरान उसे 26 करोड़ रुपए का चंदा मिला।  इस लिहाज से देखे तो सबसे ज्यादा चंदा हासिल करने के मामले में भाजपा नंबर एक पार्टी बन गई है। 

सूत्रों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस को मिले चंदे के आंकड़ें में और भी वृद्धि हो सकती है क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अभी तक अपनी सालाना आयकर रिटर्न और बैलेंस शीट चुनाव आयोग में दर्ज नहीं कराई है। इसके अलावा दोनों दलों ने अभी तक अपने इलेक्टोरल-बॉन्ड्स की भी घोषणा नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस चंदे के बारे में प्रूडेंट इलेक्टोरल का कहना है कि फाइनैंशल इयर 2018 में  राजनीतिक चंदा जुटाने वाले इलेक्टोरल ट्रस्ट का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है। इसी महीने के शुरूआती हफ्ते में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने इस दौरान कुल 169 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें से 144 करोड़ उसने बीजपी को दिए थे। इसके अलावा प्रूडेंट को सबसे अधिक चंदा देने वालों में डीएलएफ 52 करोड़ रुपए के साथ पहले नंबर पर भारती ग्रुप 33 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा यूपीएल ने 22 करोड़ रुपए, टॉरेंट ग्रुप ने 20 करोड़ रुपए, डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने 13 करोड़ रूपये, कैडिला ग्रुप ने 10 करोड़ और हल्दिया एनर्जी ने 8 करोड़ रुपए ट्रस्ट को दिए थे।

सूत्रों के मुताबिक पिछले चार साल में इलेक्टोरल ट्रस्टों को कंपनियों से जो पैसा मिला, उसमें से 90 पर्सेंट प्रूडेंट के खाते में गया। वित्तीय वर्ष में 18 किस्तों में प्रूडेंट ने भाजपा को 144 करोड़ रुपए दिए। इन आकड़ों के मुताबिक 2014 से सत्ता में आने के बाद भाजपा को मिलने वाले चंदे में काफी इजाफा हुआ है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें