Advertisement

बीएमसी चुनाव में ‘कविता’वाद


बीएमसी चुनाव में ‘कविता’वाद
SHARES

घाटकोपर - बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि पर प्रभाग क्रमांक 130 से शिवसेना की तरफ से कविता फर्नांडिस इच्छुक उम्मीदवार थी, पर जब उन्हें उम्मीदवारी नहीं दी गई तो पार्टी से नाराज कविता फर्नांडिस ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। कविता फर्नांडिस की जगह शिवसेना ने कविता वालूंज को उम्मीदवारी दी है। अब इस प्रभाग में कविता-कविता का आमना सामना हो गया है। 
कविता फर्नांडिस का कहना है कि गंगावाडी परिसर के रहिवासियों ने मेरे काम को देखा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता मेरे काम को कभी नहीं भूलेगी। वहीं दूसरी कविता यानी कविता वालूंज का कहना है कि शिवसेना पार्टी को मुझपर भरोसा है, इसलिए कविता फर्नांडिस को दरकिनार कर मुझे टिकट दिया गया है। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें