Advertisement

‘पहले वोट की अपील, फिर लिस्ट से हटाया नाम’


SHARES

बांद्रा - बीएमसी प्रशासन और चुनाव आयोग ने 21 फरवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव के लिए जनता से वोट करने की अपील विविध जनजागृति कार्यक्रमों के माध्यम से की थी। मंगलवार को वोटिंग थी, जब लोग वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे तो लिस्ट में से उनका नाम ही गायब था। बांद्रा स्थित एमआईजी फाइव कॉलोनी की 3 से 4 बिल्डिंगों के रहिवासियों का मतदाता सूची में से नाम गायब था। इन बल्डिगों का पुनर्विकास का काम चालू है।
घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद जब इन लोगों की वोट करने की बारी आई तो, लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था, जिसकी वजह से लोगों के बीच गहरी नाराजगी देखने को मिली। पोलिंग बूथ पर कार्यरत अधिकारियों ने इन लोगों से कहा कि यहां नहीं तो महात्मा गांधी विद्या मंदिर और अन्य केंद्रों पर जाकर लिस्ट चेक करें वहां पर नाम हो सकते हैं, इस सबके चलते वाद विवाद भी बढ़ा है। इन रहिवासियों का कहना है कि प्रशासन एक ओर तो वोट करने की अपील करती है, तो दूसरी ओर से लिस्ट से नाम हटा देती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें