Advertisement

हिंदू संगठनों ने किया आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन


हिंदू संगठनों ने किया आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन
SHARES

दादर कबूतरखाना में मंगलवार को हिंदुत्ववादी संगठन की तरफ से आंतकवादियों की तरफ से राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन किया गया। इस संगठन ने मांग की कि कश्मीर में सेना पर हमला करने वालों को देशद्रोही घोषित किया जाए और उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही इनकी यह भी मांग थी कि सेना को और भी अधिकार दिए जाए।

इस संगठन ने अपनी मांग रखते हुए आगे कहा कि इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ. जाकिर नाईक के स्कूल को चलाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने लिया है इसीलिए उनकी भी जांच होनी चाहिए।

सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने कहा कि अबू आजमी के पास स्कूल चलाने के लिए पैसे कहाँ से आए, कैसे आए,इसकी जांच होनी चाहिए। वर्तक ने मांग की कि अबू आजमी को यह स्कूल न सौंपा जाए।

इस आन्दोलन में हिंदू गोवंश रक्षा समिती, शिवकार्य प्रतिष्ठान विक्रोली, हिंदू एकता जागृत समिती, हिंदू राष्ट्रसेना, विश्व हिंदू परिषद, स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान, सनातन संस्था और हिंदू जनजागृती समिती सहित अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों ने हिस्सा लिया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें