Advertisement

वडाला पुलिस हिरासत में विजय सिंह की हत्या करनेवाले पुलिसवालों को हो फांसी की सज़ा - अबू असीम आजमी

इसके साथ ही मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग अबू असीम आज़मी ने की

वडाला पुलिस हिरासत में विजय सिंह की हत्या करनेवाले पुलिसवालों को हो फांसी की सज़ा - अबू असीम आजमी
SHARES

वडाला में विजय सिंह के कस्टोडियल डेथ  का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानिय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब नेताओं के आने का सिलसिला भी जारी हो गया है। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू असीम आज़मी ने इस मामले में दोषी पायेजानेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है। अबू असीम आजमी ने सरकार से मांग की है कि पुलिस हिरासत में विजय सिंह की हत्या करनेवाले पुलिसवालों को फांसी की सज़ा हो और इसके साथ ही मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

सरकार पर साधा निशाना

अबू असीम आज़मी ने इस मामले में पोलोके अधिकारियों से मुलाकात की। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इस भापजा सरकार के कार्यकाल में पुलिस अब रक्षक के बजाए भक्षक बन चुकी है।

5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कस्टोडियल डेथ मामले में मुंबई पुलिस ने 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें से 2 अधिकारी हैं जबकि 3 पुलिस कांस्टेबल। इसके पहले स्थानीय विधायक सहित तमाम बड़े नेताओं ने इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।


आपको बता दें कि MR का काम करने वाले विजय सिंह को पुलिस मामूली से झगड़े को लेकर लॉकअप में बंद कर दिया और उसे काफी मारा पीटा और प्रताड़ित किया। जेल में जब विजय सिंह अधमरा हो गया तो उसे घर वाले अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें