Advertisement

चुनाव आयोग की झांकी


चुनाव आयोग की झांकी
SHARES

मुंबई - आगामी निकाय चुनाव के लिए मतदाता जागृति और 73 व 74 वें संविधान संशोधन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर शिवाजी पार्क में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड में राज्य चुनाव आयोग की झांकी पहली बार शामिल होगी। राज्य चुनाव आयोग आयुक्त जे एस सहारिया के हाथों इस चित्ररथ झांकी का विमोचन बुधवार को हुआ। 73 व 74 वें संविधान संशोधन से स्थानीय निकायों को मजबूती देने के लिए राज्य चुनाव आयोग की स्थापना की गई। बृहन्मुंबई समेत 10 महानगरपालिका, 26 जिला परिषद व 296 पंचायत समितियों के चुनाव होने वाले हैं। इस चित्ररथ की संकल्पना सर जे.जे कला महाविद्यालय की है, इसका निर्माण भी यहीं से हो रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें