Advertisement

'सेल्फीस' राजनीति


SHARES

शिवाजी पार्क - शिवाजी पार्क को लेकर इन दिनों राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। मनसे के नगरसेवक संदीप देशपांडे की संकल्पना से तैयार यहां का ‘सेल्फी प्वाइंट’ राजनीति का केंद्र बना हुआ है। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में देशपांडे की पत्नी स्वप्ना देशपांडे के वॉर्ड क्रमांक 191 से पराजित होने के बाद संदीप देशपांडे ने इस सेल्फी प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया है। मुंबई लाइव से बात करते हुए संदीप देशपांडे ने कहा कि सीएसआर फंड नहीं मिलने की वजह से इस ‘सेल्फी प्वाइंट’ को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं संदीप देशपांडे के सेल्फी प्वाइंट बंद करने के निर्णय के तुरंत बाद बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने ट्विटर के माध्यम से इस सेल्फी प्वाइंट को और अधिक आकर्षक बनाने का ऐलान कर डाला। यहां से नवनिर्वाचित नगरसेविका विशाखा राऊत ने कहा कि बीएमसी चुनाव के बाद वॉर्ड की जनता के सामने आने के लिए यह विषय उत्तम है।

मामला गर्म होता देख संदीप देशपांडे को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपनी भूमिका से यू-टर्न मारते हुए सेल्फी प्वाइंट को अपना बता डाला और 'बैनर' का नारा दिया।

वहीं आशीष शेलार ने बीएमसी ऑफिस में सेल्फी प्वाइंट शुरू करने की इजाजत के लिए लेटर तक डाला दिया। अब देखना है कि सेल्फी प्वाइंट की इस लड़ाई में बाजी किसके हाथ लगती है। बीजेपी और मनसे में चुनाव के बाद अब 'सेल्फीस' वार शुरू है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें