Advertisement

भूखंड लीज नीति पर शिवसेना तल्ख


भूखंड लीज नीति पर शिवसेना तल्ख
SHARES

मुंबई – महालक्ष्मी स्थित रेसकोर्स पर थीमपार्क बनाने का सपना शिवसेना का है, लेकिन मनपा के भूखंड लीज का कानून में फेरबदल होने के कारण थीमपार्क का सपना शिवसेना के लिए सपना ही रह सकता है, क्योंकि मनपा सुधार समिति द्वारा मंजूर की गयी इस नई लीज पॉलिसी को शिवसेना की तरफ से बुधवार को सभागृह में स्थगित कर दिया।
शुरुआत में सुधार समिति ने द्वारा इस नीति को मंजूरी देते समय शिवसेना की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया था जिसके लिए शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यों को फटकार भी लगाई थी। उसके बाद सभागृह में इस प्रस्ताव को शिवसेना की तरफ से विरोध करने की गुंजाइश को सभी लोग जान रहे थे और शिवसेना ने वैसा किया भी। अब इस प्रस्ताव को चुनाव बाद ही ऑन रिकोर्ड में संज्ञान में लाए जाने की आशंका है। इसके साथ ही रेसकोर्स सहित 236 भूखंडों की नीति भी अटक गयी। पालिका की तरफ से दिया गया 236 जमीनों की लीज करार तीन साल पहले ही समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी भी इन जमीनों को मनपा अपने कब्जे में नहीं ले पायी है। जिसमें रेसकोर्स भी शामिल है, लेकिन अब मनपा द्वारा जमीन नीति में बदलाव करने पर जमीनों को किराये पर देने की नीति में विलंब हो सकता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें