Advertisement

माधव भंडारी ने दिया उद्धव को खुला चैलेंज... आप भी देखें


माधव भंडारी ने दिया उद्धव को खुला चैलेंज... आप भी देखें
SHARES

दादर - बीएमसी चुनाव में जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने शिवसेना को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के करारनामा का पंचनामा करने की अपेक्षा पिछले दस वर्षों में हुए विकास कार्यों पर विचार करना चाहिए। सड़कों के गड्ढे भरने और नाले की सफाई में जो लेन-देन हुआ उसका पंचनामा करें। वसंत स्मृति सभागृह में गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में भंडारी ने शिवसेना पर चुन-चुन कर शब्द बाण चलाए।
भंडारी ने कहा कि 2006 से 2007 तक मुंबई के रास्तों के गड्ढ़ों को भरने के लिए कई मशीन आयात किए गए थे, उसपर कितना खर्च हुआ उसका हिसाब देना चाहिए। मुंबईकरों का पैसा गड्ढों में जा रहा है इसका क्या जवाब है शिवसेना के पास। ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को किसकी मेहरबानी से फिर से ठेके मिले, इसका जवाब भी सत्ताधारी पार्टी को देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 11 करोड़ 77 लाख 68 हजार 785 रुपये की अपनी संपत्ति जाहीर की है, अब उद्धव ठाकरे को भी अपनी संपत्ति घोषित करनी चाहिए।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें