Advertisement

बीजेपी पर हल्ला बोलने आ रही हैं 7 देवियां


बीजेपी पर हल्ला बोलने आ रही हैं 7 देवियां
SHARES

मुंबई - बीएमसी में शिवसेना और बीजेपी वाद विवाद इस बार जोर पकड़ने वाला है। कभी शिवसेना की तरफ से तो कभी बीजेपी की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहने वाला है। बीजेपी ने इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली है। पर इस पर ज्यादा भारी शिवसेना पड़ती नजर आ रही है। सभागृह में बीजेपी पर जवाबी हमला बोलने के लिए शिवसेना ने 7 अनुभवी और तेजस्वी महिलाओं को तैयार किया है। अब देखना होगा कि बीजेपी इन सबल तेजस्वी महिलाओं का सामना कैसे कर पाती है।

बीएमसी में भले ही महापौर शिवसेना का है, पर बीजेपी भी सीटों के मामले में पीछे नहीं है। इसलिए बीजेपी बीएमसी में पारदर्शिता को बार बार उछालने वाली है। जिसके चलते बीएमसी सभाग्रह में प्रत्येक विषय पर दोनों के बीच वाद विवाद पनपने वाला है। हालांकि पिछली बार की तुलना में शिवसेना इस बार ज्यादा मजबूत है। यशवंत जाधव, मंगेश सातमकर, आशीष चेंबूरकर, श्रद्धा जाधव, राजूल पटेल, किशोर पेडणेकर, शुभदा गुडेकर, शीतल म्हात्रे, विशाखा राऊत, अमेय घोले, समाधान सरवणकर, संजय घाडी, प्रल्हाद ठोंबरे, बाला नर, रमेश कोरगावकर जैसे अनुभवी नगरसेवकों की टीम शिवसेना के पास है। इसके अलावा शिवसेना की तरफ से 7 महिलाएं इतनी तेजस्वी हैं कि बीजेपी को इनसे मुकी खानी पड़ सकती हैं। इन सबल तेजस्वी महिलाओं में राजूल पटेल, विशाखा राऊत, श्रद्धा जाधव, शुभदा गुडेकर, सुवर्णा कारंजे, किशोरी पेडणेकर के नाम प्रमुख हैं। इन्होंने बीजेपी को मात देने के लिए तैयारियां भी शिरु कर दी हैं।  



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें