Advertisement

शिव सेना की दशहरा रैली, क्या बोलेंगे उद्धव ठाकरे

इस चुनाव में खड़े होने के बाद युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसैनिकों से मुखातिब होंगे और वे क्या कहेंगे, साथ ही उद्धव ठकारे भी शिव सैनिकों से क्या कहेंगे, इस पर सभी की निगाहें होंगी।

शिव सेना की दशहरा रैली, क्या बोलेंगे उद्धव ठाकरे
SHARES

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिव सेना की परम्परागत दशहरा रैली को  काफी महत्वपूर्व माना जा रह है। शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली इस दशहरा रैली में पूरा ठाकरे परिवार के उपस्थित होने की बात कही जा रही है, क्योंकि आज का मेला आदित्य ठाकरे से जुड़ा होने की बात कही जा रही है। इस चुनाव में खड़े होने के बाद युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसैनिकों से मुखातिब होंगे और वे क्या कहेंगे, साथ ही उद्धव ठकारे भी शिव सैनिकों से क्या कहेंगे, इस पर सभी की निगाहें होंगी।

शिव सेना के एक नेता के मुताबिक इस बार की रैली में आदित्य ठाकरे के ऊपर ही सभी की निगाहें होंगी। हम सभी आदित्य को मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं, लेकिन वे आज की रैली में क्या कहने वाले हैं, अपनी बात किस तरह से लोगों के सामने रखेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

पढ़ें: जिस काम को बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने नहीं किया, उसे आदित्य ठाकरे ने कर दिखाया

अभी एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यूह में बात करते हुए कहा कि, राज्य का अगला मुख्यमंत्री शिव सैनिक ही होगा, कयास इस बात के ही लगाये जा रहे हैं कि, उद्धव इस बाबत भी लोगों से आव्हान कर सकते हैं। इसके साथ ही उद्धव कश्मीर से 370 हटाने, बालाकोट  एयर स्ट्राइक, सहित किसान आत्महत्या, बाढ़, सुखा जैसे मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं।

शिव सेना हर साल दहशरा के दिन शवाजी मैदान में रैली का आयोजन करती है। लेकिन इस बार चुनाव की माहौल है, और सबसे बड़ी बात की यह पहली बार है जब कोई ठाकरे परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है। इसलिए पहले की अपेक्षा इस बार इस रैली का हिस्स्सा बनने के लिए भारी संख्या में शिव सैनिक आ सकते हैं।

पढ़ें: राहुल गांधी से भी ज्यादा अमीर है आदित्य ठाकरे

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें