Advertisement

मानखुर्द बीएमसी उपचुनाव: शिव सेना के उम्मीदवार विट्ठल लोकरे का हाथ लगी बाजी

विट्ठल लोकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में प्रवेश किया था और विधानसभा चुनाव लड़ा था। राज्य में जब से शिव सेना सत्ता में आई है तभी से ही शिवसेना का प्रदर्शन लगातार गति पकड़ रहा है।

मानखुर्द बीएमसी उपचुनाव: शिव सेना के उम्मीदवार विट्ठल लोकरे का हाथ लगी बाजी
SHARES

 

महाविकास आघाड़ी में शिव सेना- एनसीपी और कांग्रेस भले ही साथ में ही लेकिन बीएमसी के एक वॉर्ड के लिए हुए उपचुनाव में यह तीनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ी, लेकिन इस चुनाव में बाजी मारी शिव सेना ने। मानखुर्द में वार्ड नंबर 141 में नगरपालिका उपचुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार विठ्ठल लोकरे ने भाजपा उम्मीदवार बबलू पांचाल को 1385 मतों से हराया। चुनाव में लोकरे को 4427 वोट और पांचाल को 3042 वोट मिले।

आपको बता दें कि विट्ठल लोकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस चुनाव में शिवसेना, भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य प्रमुख दलों सहित कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 

इस वॉर्ड में कुल 18054 पुरुष तो 14032 महिला वोटर्स हैं जबकि कुल वोटर्स की संख्या 32086 है. लेकिन इस उपचुनाव में मात्र 13476 वोटरों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 7344 पुरुष वोटर्स और 6132 महिला वोटर्स शामिल थे।

विट्ठल लोकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में प्रवेश किया था और विधानसभा चुनाव लड़ा था। राज्य में जब से शिव सेना सत्ता में आई है तभी से ही शिवसेना का प्रदर्शन लगातार गति पकड़ रहा है। जिला परिषद के चुनावों में शिवसेना को अच्छी सफलता मिली है।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें