लोकसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन तो हुआ है लेकिन शिवसेना अभी भी बीजेपी के सांसद किरीट सोमैय्या से खार खाए हुए हैं। मामला यहां तक पहुंच गया है कि शिवसेना ने बीजेपी को सीधे तौर पर कहा है कि अगर सोमैय्या को टिकट दिया गया तो वह उनका प्रचार नहीं करेगी। अब शिवसेना के इस रवैये से सोमैय्या की परेशानी बढ़ी गयी है। उन्होने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की कोशिश भी की लेकिन उद्धव ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।
क्या कहना है शिवसेना का?
किरीट सोमैय्या से नाराज शिवसेना ने यहां तक कह दिया है कि उत्तर-पूर्व मुंबई सीट से कोई भी उम्मीदवार चलेगा लेकिन किरीट सोमैय्या स्वीकार नहीं है। इस बात को लेकर शिवसेना के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी कर चुके हैं। शिवसेना का कहना है कि वे किरीट सोमैय्या का प्रचार नहीं करेंगे।
किरीट से क्यों नाराज है शिवसेना?
आपको बता दें कि जब शिवसेना और बीजेपी के संबंध ठीक नहीं थे यानी गठबंधन से पहले, उस समय किरीट सोमैय्या लगातार बीएमसी और उद्धव ठाकरे पर करप्शन का आरोप लगा कर जांच की मांग कर रहे थे। साथ ही उद्धव के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से कई बयान भी दिया था। इसी बात को लेकर शिवसेना किरीट सोमैय्या से नाराज हैं।
क्या होगा किरीट का?
अब शिवसेना के इस रवैये को देखते हुए बीजेपी भी किरीट को टिकट देने में आनाकानी कर रही है, तो किरीट ने मातोश्री पहुंचने में भी भलाई समझी। लेकिन मातोश्री जाने पर भी किरीट को कुछ हाथ नहीं लगा क्योंकि उद्धव ने किरीट से मिलने से ही इनकार कर दिया। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या बीजेपी किरीट को उत्तर-पूर्व मुंबई से टिकट देती है या काटती है? आपको बता दें कि गठबंधन के तहत यह सीट बीजेपी के खाते में आई है।