Advertisement

शिवसेना विधायक की दादागिरी, ठेकेदार पर डाला नाले का कचरा

बताया जा रहा है कि ठेकेदार को यहां नाला सफाई का काम दिया गया था लेकिन उसने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए विधायक ने उसके साथ ऐसा व्यवहार किया।

शिवसेना विधायक की दादागिरी, ठेकेदार पर डाला नाले का कचरा
SHARES

मुंबई (mumbai) में शिव सेना (shiv sena) के विधायक दिलीप लांडे (dilip lande) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिलीप लांडे एक शख्स के साथ अनुचित व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। उस शख्स को न केवल नाले के पानी में बैठाया जाता है बल्कि उसके ऊपर नाले का कचरा भी डाला जाता है।

क्या है मामला?

यह वीडियो अंधेरी पूर्व स्थित चांदिवली के संजय नगर इलाके का बताया जाता है। जहां पर बड़ी मात्रा में नालों में कचरा जमा होने के चलते पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे। नाले का पानी सड़क पर बहता देख विधायक तमतमा गए और उन्होंने ठेकेदार को बुलवा लिया। 

ठेकेदार के मौके पर पहुंचते ही लांडे ने उसे नाले से निकलते हुए पानी वाली सड़क पर बैठा दिया। ठेकेदार के बैठने के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से उसके ऊपर कचरा फेंकने का आदेश दिया।

जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार को यहां नाला सफाई का काम दिया गया था लेकिन उसने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए विधायक ने उसके साथ ऐसा व्यवहार किया।

विधायक ने दी सफाई

इस मामले पर सफाई देते हुए विधायक दिलीप लांडे ने कहा, "मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ठेकेदार ने अपना काम ठीक से नहीं किया था। सड़क पर नाले का पानी बहने सेआने जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। कई दिनों से बोलने के बावजूद भी यह ठेकेदार इस समस्या को ठीक नहीं कर रहा था।"

लांडे ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, "लोगों ने मुझपर भरोसा किया और मुझे विधायक बनाया। मैं शिवसैनिकों को लेकर रास्ते पर गटर साफ करने आया। मैं खुद 4-5 दिन से गटर की सफाई कर रहा हूं, ठेकेदार ने ठीक से काम नहीं किया, इसलिए उसे पकड़कर यहां लाया हूं. जिस कचरे और गंदगी में से लोग जा रहे थे, उसी में उसे बिठाया और जिम्मेदारी का एहसास कराया है।"

बता दें कि, महाराष्ट्र (maharashtra) की राजधानी मुंबई में हफ्तेभर से बारिश (mumbai rains) हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर पानी भरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। नालों की सफाई को लेकर विपक्षी नेता शिवसेना पर निशाना भी लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ...और देखते ही देखते कार समा गई धरती में

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें