Advertisement

आज शिवसेना विधायकों की बैठक

ये बैठक उनके आवास मातोश्री पर होगी

आज शिवसेना विधायकों की बैठक
SHARES

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद कम होता नहीं दिख रहा है।  जहां बीजेपी अभी भी अपने मुख्यमंत्री के बात पर कायम है तो वही दूसरी ओर शिवसेना भी 50-50 के फॉर्मुले पर अड़ी हुई है  इस बीच खबर आ रही हैं कि शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक उनके आवास मातोश्री पर होगी। सुबह 11 बजे ये बैठक शुरू होगी।राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है।

बीजेपी पर निशाना

शिवसेना विधायको की बैठक के पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये एक बार फिर बिना नाम लिये बीजेपी पर निशाना साधा है। सामना के संपादकीय में कहा है कि कई 'निवर्तमान' मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी और बंगला जाने की चिंता है. शिवसेना ने कहा है कि राज्य की जनता एक सुर में मांग कर रही है कि कुछ भी हो महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होना चाहिए,जिसके पास आंकड़ा होगा, वो सरकार भी बनाए और मुख्यमंत्री भी बनाए, ये हमारा भी मत है।

सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा धूमिल करके यहां पर कोई राज नहीं कर सकता। इसके लिए शिवसेना वहां तलवार लेकर खड़ी है।बगैर बीजेपी के नाम लिए विधायकों को खरीदने के लिए पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है।

बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि शरद पवार राज्य की मौजूदा सियासी हालात को लेकर चिंतित है। इसके साथ ही राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य और देश के बड़े नेता हैं। दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई। वहीं बुधवार को शिवसेना के छह मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

यह भी पढ़े- शिवसेना मुखपत्र सामना मे बीजेपी पर निशाना

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें