Advertisement

माफी की बात पर फिर बिफर पड़े सांसद रविंद्र गायकवाड़, कर्मचारी को बताया पागल


SHARES

बोरिवली - शिवसेना के विवादित सांसद रविंद्र गायकवाड़ शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे। वह बोरीवली में ही उतर गए। ट्रेल से उतरने के बाद सांसद साहब ने अपनी सफाई देते हुए कहा की जब एयर इंडिया के कर्मचारी ने मुझे धक्का दिया तब यह बात बढ़ी। मैंने गलती ही नहीं की तो मैं क्यों माफ़ी मागी। वह कर्मचारी पागल था। मैंने एयर होस्टेज को दीदी का सम्बोधन दिया था। मैंने गलती नहीं की इसलिए पार्टी ने मेरा साथ दिया।

यह भी पढ़े- हवाई यात्रा, ना बाबा ना...

माफ़ी मागने के बारे में उन्होंने कहा कि माफ़ी मागने का सवाल ही नहीं उठता। पूरी घटना को एक बार फिर दोहराते हुए रविंद्र गाकवाड ने कहा की "मै दिल्ली जा रहा था, मेरा बिजनेस क्लास का टिकट था , लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट पर बैठाया गया, एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने पर मैने एक कर्मचारी को धक्का दिया, स्टाफ ने संसद और सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया"


साथ ही गाडकवाड़ ने कहा की वो इस मामले में मीडिया ट्रायल से भी काफी निराश है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें