Advertisement

'ठाकरे' फिल्म का पोस्टर न लगाने पर वाशी में शिवसैनिकों का हंगामा

शिवसैनिको का आरोप है की जानबूझकर सिनेमा मालिक मणिकर्णिका को ज़्यादा जगह दे रहे हैं।

'ठाकरे' फिल्म का पोस्टर न लगाने पर वाशी में शिवसैनिकों का हंगामा
SHARES

फिल्मी पर्दे पर आज शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जिवनी पर आधारित फिल्म ' ठाकरे' को रिलीज किया गया। फिल्म की रिलीज़ के साथ विवाद भी शुरू हो गया है। वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका देखने आए लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें सिनेमाघरों से भगा दिया।

मणिकर्णिका को ज़्यादा जगह

शिवसैनिको का आरोप है की जानबूझकर सिनेमा मालिक मणिकर्णिका को ज़्यादा जगह दे रहे हैं। यह हंगामा फिल्म ‘ठाकरे’ के पोस्टर न लगाएं जाने को लेकर किया गया।कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सुबह के शो को रोक दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाकी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए हैं तो ठाकरे के क्यों नहीं लगाए?

शिवसेना कि तरफ से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का फ्री शो दिखाया जा रहा है। दहिसर के मुवीजेम सिनेमाघर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे के शो को फ्री कर दिया गया है तो वही वसई में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे फिल्म का फ्री शो दिखाने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेपहले ही दिन मुंबई के इस थिएटर में फ्री में देखे 'ठाकरे' फ़िल्म!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें