Advertisement

फुट की राजनिती करनेवालो को जनता कहेगी ‘चल, फूट’- उद्धव ठाकरे


फुट की राजनिती करनेवालो को जनता कहेगी ‘चल, फूट’- उद्धव ठाकरे
SHARES

शिवसेना ने मुंबई – ठाणे में रहनेवाले लोगों को 500 स्क्वार फुट पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वादा किया थो तो वही बीजेपी ने मांग की है की मुंबई के लोगों को 700 स्क्वार फुट पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ की जानी चाहिये। बीजेपी इसके लिए काफी कोशिश भी कर रही है। जिसके जवाब में शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी को पहले उन महानरपालिकाओं में 700 स्क्वार फुट पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करें।


क्या कहा उद्धव ठाकरे

बीएमसी का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का फैसला अच्छा है। जिन्होने हमे वोट दिया है ये फैसला उनके लिए है। लेकिन नाशिक, पुणे, सोलापूर आणि अमरावत में जहां आप की नगरपालिका है वहां की जनता का क्या? वहां की जनता का क्या अपराध है?

क्या है पूरा मामला

मुंबई में 500 स्क्वायर फुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करना और 700 स्क्वायर फुट तक के घरों में प्रॉपर्टी टैक्स में छुट का चुनावी वादा शिवसेना ने किया था। जुलाई 2017 में बीएमसी ने इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया था, लेकिन बीएमसी कमिश्नर ने इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेविधान सभा में घोषणा की है सरकार 700 वर्ग फुट के लिए संपत्ति कर में छुट देने की योजना बना रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें