Advertisement

शिवसेना की नगरसेविका ने किसपर की कार्रवाई की मांग


शिवसेना की नगरसेविका ने किसपर की कार्रवाई की मांग
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने अपने अपने दम पर लड़े। पर अब दोनों पार्टियों के नेता और लोकप्रतिनिधी एक ओर जहां हाथ में हाथ डालकर काम कर रहे हैं। वहीं बीएमसी चुनाव स्वतंत्र लड़ने की वजह से इसका नुकसान भी हुआ है और एक दूसरे पर आग बरसाने से नहीं चूक रहे हैं। सांसद निधी से म्हाडा की तरफ से किए जाने वाले विकास कामों के संबंध में कुर्ला स्थित शिवसेना के नगरसेविकों ने तीव्र नाराजी व्यक्त करते हुए म्हाडा अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कुर्ला में शिवसेना की नगरसेविका डॉ. अनुराधा पेडणेकर ने अपने प्रभाग 168 में बड़े पैमाने पर विकास कामों का शुभारंभ किया था। परंतु बीएमसी के एल विभाग के सहायक आयुक्त ने इन कामों का सही कार्यान्वयन नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ म्हाडा की तरफ से फुटपाथ , सड़क समेत मीठी नदी के परिसर में सीआरजेड भागों में काम किए गए हैं। इस संबंध में शिकायत किए जाने के बाद भी बीएमसी प्रशासन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।  इस पर पेडणेकर ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिरकार इस विषय पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

जिस सांसद निधी के माध्यम से म्हाडा ने किए हैं  उन अधिकारियों पर एमआरटीपी के अंतर्गत कार्रवाई की मांग पेडणेकर ने की है। साथ ही उन्होंने इस काम की रिपोर्ट की भी मांग की है। यह क्षेत्र बीजेपी की सांसद पूनम महाजन के अंडर में आता है, पेडणेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि कामचोर अधिकारियों को घर में बाठाया जाए।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें