Advertisement

जीएसटी पर सीएम के साथ शिवसेना नेताओं की बैठक


जीएसटी पर सीएम के साथ शिवसेना नेताओं की बैठक
SHARES

शिवसेना नेता सुभाष देसाई, सुनील प्रभु और रवींद्र वायकर ने मंगलवार रात को वर्षा बंगले पर जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की। इस दौरान मंत्रियों ने 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। साथ ही मुंबई महापालिका को जकात के माध्यम से बड़ी मात्रा में मिलने वाले कर को जीएसटी से मुंबई महापालिका को किसी प्रकार की हानी ना होने की मांग शिवसेना नेताओं ने मुख्यमंत्री से की है।

देश के साथ राज्य में भी एक जुलाई से जीएसटी लागू होने से मुंबई पालिका को पांच वर्ष की निधी राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की मांग शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से की है। यह जानकारी उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मुंबई लाइव को दी है। जकात रद्द होने के बाद हर साल पालिका को करीब 7 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है। बता दें कि देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने से महानगरपालिका और अन्य निकाय संस्थाओं को अलग से कर नहीं चुकाना होगा, जिसके लिए राज्य सरकार संबधित स्थानिक संस्थाओं को नुकसान की भरपाई हर साल करने वाली है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें