Advertisement

शिवसेना सांसद ने की मेट्रो स्टेशन को शिवसेना भवन नाम देने की माग

सांसद अनिल देसाई ने मुख्यमंत्री को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है।

शिवसेना सांसद ने की मेट्रो स्टेशन को शिवसेना भवन नाम देने की माग
SHARES

शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने मांग की है कि मुंबई मेट्रो पर दादर मेट्रो स्टेशन का नाम पार्टी मुख्यालय से निकटता के कारण शिवसेना भवन के नाम पर रखा जाए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में, राज्यसभा सांसद ने कहा है कि शिवसेना भवन दादर मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में है और इसलिए, इसे "शिव सेना भवन" मेट्रो स्टेशन का नाम दिया जाना चाहिए।

हले से ही दादर के नाम से दो प्रमुख स्टेशन 

पत्र में लिखते हुए देसाई का कहना है की "मुंबई मेट्रो तीन परियोजना के तहत, दादर स्टेशन शिवसेना भवन के पास निर्माणाधीन है। हालांकि, सेंट्रल रेलवे (सीआर) और वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) के पास पहले से ही दादर के नाम से दो प्रमुख स्टेशन हैं और मेट्रो द्वारा उस नाम के दोहराव की कोई आवश्यकता नहीं है"।

आपको बता दे की इसके पहले भी वडाला मेट्रो स्टेशन को भी वडाला में स्थित विठ्ठल मंदिर के नाम पर रखने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ेआज पेश होगा आम बजट, किसानों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए हो सकती है कई घोषणा

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें