Advertisement

वॉर्ड 62 से शिवसेना उम्मीदवार राजू पेडणेकर नगरसेवक घोषित, बीएमसी में शिवसेना के कुल 85 सदस्य

फरवरी 2017 के बीएमसी इलेक्शन में वॉर्ड 62 में निर्दलीय उम्मीदवार चंगेज मुल्तानी विजयी हुए थे।

 वॉर्ड 62 से शिवसेना उम्मीदवार राजू पेडणेकर नगरसेवक घोषित, बीएमसी में शिवसेना के कुल 85 सदस्य
SHARES

अंधेरी पश्चिम के वॉर्ड नंबर 62 के निर्दलीय नगरसेवक चंगेज मुल्तानी को अवैध जाति प्रमाण पत्र सबमिट करने का दोषी पाते हुए स्मॉल कॉज कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। खाली पड़ी इस सीट पर गुरूवार को बीएमसी सभागृह की बैठक में वॉर्ड 62 के नगरसेवक के रूप में राजू पेडणेकर के नाम पर मुहर लगा दी गयी। चंगेज मुल्तानी ने राजू पेडणेकर को हरा कर इस सीट से जीत हासिल की थी। राजू पेडणेकर की इस जीत के साथ ही बीएमसी में शिवसेना के कुल 85 नगरसेवक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : कांदिवली के वॉर्ड क्रमांक 21 से बीजेपी की प्रतिभा गिरकर विजयी

चंगेज मुल्तानी का पद हुआ था रद्द

फरवरी 2017 के बीएमसी इलेक्शन में वॉर्ड 62 में निर्दलीय उम्मीदवार चंगेज मुल्तानी विजयी हुए थे। इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित थी। चुनाव परिणाम में चंगेज ने एक बार फिर से जीत दर्ज की थी। चंगेज का यह दूसरा कार्यकाल था। निर्दलीय जितने के बाद चंगेज ने शिवसेना को अपना समर्थन दिया था, लेकिन चंगेज की मुसीबत उस समय बढ़ गई जब हारे हुए उम्मीदवार ने चंगेज के ओबीसी प्रमणपत्र के अवैध होने का आरोप लगाया। आरोप के आधार पर जाति वैधता समिति (Caste Validity Committee) ने आरोप को सही पाते हुए चंगेज के नगरसेवक पद को रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : शिवसेना ने किया दिवाली धमाका, मनसे की दिवाली हुई काली

आर्डर कॉपी मिलने के बाद लगी मुहर

दूसरे नंबर के शिवसेना के उम्मीदवार राजू पेडणेकर ने खुद की उम्मीदवारी तय करने के लिए स्मॉल कॉज कोर्ट में से गुहार लगायी। कोर्ट ने भी मुल्तानी पर लगे आरोप को सही पाते हुए राजू पेडणेकर को बीएमसी नगरसेवक की सदस्यता देने का आदेश सुनाया। कोर्ट के इस आदेश की कॉपी बुधवार रात को बीएमसी के विधी विभाग को मिली। उसके बाद गुरुवार सुबह कमिश्नर के माध्यम से सचिव विभाग को यह कॉपी भेजी गयी। जिसके बाद बीएमसी सभागृह की बैठक में महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने राजू पेडेण्कर को वॉर्ड 62 का नगरसेवक घोषित किया।

इस नवनियुक्ति से बीएमसी में अब पार्टियों के सदस्यों की संख्या इस प्रकार है-

शिवसेना : 84 +1

भाजप : 82+1

कांग्रेस : 31

राष्ट्रवादी : 9

सपा : 6

एमआयएम :2

मनसे : 1

बुधवार को वॉर्ड नंबर 21 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की प्रतिभा गिरकर ने कांग्रेस की उम्मीदार को हरा कर बीजेपी की एक और सीट में बढ़ोत्तरी की, साथ ही मनसे के सातों नगरसेवको के शिवसेना में जाने की प्रक्रिया अभी भी कोंकण विभाग के पास प्रक्रियाधीन है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें