मशहुर लेखिका शोभा डे ने बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूरी देने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया है। शोभा डे ने प्रश्न खड़ा किया है की ,100 करोड़ रुपये स्मारक के लिए देना कितना सहीं है? शोभा डे ने ट्विटर पर अपना ये प्रश्न डाला है।
Give me a 100 crore grant , and as a citizen i will demonstrate how best to use it for the benefit of people. Who needs more memorials? We need hospitals and schools!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) January 23, 2019
दादार स्थित महापौर निवास पर बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके साथ ही मुंबई के महापौर को भी रानीबाग में शिफ्ट कर दिया गया है।
शोभा डे ने जहां एक ओर इसका विरोध किया है तो वहीं दूसरी ओर सरकार को इस की चेतावनी भी दी है की “100 करोड़ शिक्षा और अस्पताल पर खर्च किये जा सकते थे, एक नागरिक होने के नाते किस तरह लोगों के कल्याण के लिए पैसे खर्च किये जाते है यह मैं आपको करके दिखाती हूं"।
शोभा डे के इस ट्विट को कई लोगों ने समर्थन दिया है तो वहीं कई लोगों ने इसका विरोध किया है।
Exactly we should remove memorials of Gandhi Nehru Khandàn and sell that land.
— Rishi Bhardwaj (@bjRishi) January 23, 2019
Government could earn billions of money which could be used for setting many hospitals and schools/University.
Aunty ji! For your kind information every corner of country has a school, plz go and check data. And yes memorial are definitely needed to cherish our history and enfants terrible of india.
— Sanjay Jat (@SanjayJ06402663) January 24, 2019