Advertisement

रविंद्र गायकवाड को सायकल से यात्रा करने की नसीहत !


रविंद्र गायकवाड को सायकल से यात्रा करने की नसीहत !
SHARES

मुंबई - एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड शुर्खियों में हैं। उन पर चारो तरफ से तीखे हमले हो रहे हैं। इसी क्रम में लेखिका शोभा डे ने गायकवाड पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि गायकवाड को साइकल से यात्रा करनी चाहिए।


pic.twitter.com/C0grOdFDDS

— Shobhaa De (@DeShobhaa) March 24, 2017

फ्लाइट्स कंपनियों द्वारा टिकट कैंसल किए जाने के बाद गायकवाड़ ऑगस्ट क्रांती एक्स्प्रेस से मूबई पहुंचे। जिस पर शोभा डे ने तल्ख कसा है। उन्होंने कहा है कि जब एयरलाइन्स गायकवाड को यात्रा के लिए मनाही कर सकती है, तो भरातीय रेल क्यों नहीं? शोभा डे ने ट्विटर पर एक व्यंगचित्र शेयर किया है। जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने गायकवाड का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है।
क्या है मामला ?


So with  all airlines banning Ravindra Gaikwad, shouldn't Indian Railways follow suit? Let Gaikwad cycle back to Mumbai.

— Shobhaa De (@DeShobhaa) March 24, 2017

मिली खबर के मुताबिक रविंद्र गायकवाड गुरुवार की सुबह पुणे से दिल्ली के लिए एआई 852 से रवाना हुए थे। पर जब विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा, तो गायकवाड ने विमान से उतरने के लिए मना कर दिया, विमान में सफाई होनी थी। इस पर एयर इंडिया के कर्मचारी और गायकवाड के बीच बहस शुरू हो गई। जिसके बाद गायकवाड ने एक 60 साल के बुजुर्ग को चप्पल से मारा।



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें