Advertisement

कुछ ऐसे नगरसेवक जो रखते है विधायक बनने की ख्वाहीश!


कुछ ऐसे नगरसेवक जो रखते है विधायक बनने की ख्वाहीश!
SHARES

महाराष्ट्र में विधानसभा चुानव अब कुछ ही महिने दूर है , ऐसे में हर पार्टी के राजनेता ने चुनाव के लिए अपनी अपनी तैयारी कर ली है।  जहां एक ओर कई मौजूदा विधायक अपनी सीट बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए है तो वही दूसरी ओर कई ऐसे नगरसेवक और पार्टी कार्यकर्ता है जो इस साल के विधानसभा चुनाव में अपने मन में विधायक बनने की ख्वाहीश पाले हुए है।  एक जानकारी के मुताबिद कम से कम 10 ऐसे नगरसेवक है जो इस सालहोनेवाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते है।  



सभी पार्टियों के नगरसेवक शामिल

ऐसा नहीं है की विधायक बनने की ख्वाहिश रखनेवाले नगरसेवकों में किसी एक पार्टी का नाम हो। लगभग हर पार्टी के कुछ ना कुछ नगरसेवक विधायक बनने की चाह रखते है।  इनमें कांग्रेस से लेकर बीजेपी और शिवसेना से लेकर समाजवादी पार्टी के नगरसेवकों का भी नाम शामिल है।  कई तो ऐसे पूर्व नगरसेवक भी है जो विधानसभा चुनाम में विधायक के लिए खड़े हो सकते है।  



रईस शेख हो लड़ सकते है चुनाव

समाजवादी पार्टी के नगरसेवक और बीएमसी में सपा नेता रईश शेख गोवंडी से पार्टी के नजरसेवक है। वह इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।  रईस शेख समाजवादी पार्टी को बीएमसी में कई सालों से रखते आ रहे है।  बीएमसी और मुंबई में  रईस शेख समाजवादी पार्टी के लिए एक जाना माना नाम है। कयास लगाए जा रहे है की इस साल पार्टी उन्हे गोवंडी या आसपास के इलाकों से टिकट दे सकती है।  



गीता गवली भी लड़ सकती है चुनाव

अरुण गवली की बेटी और नगरसेविका गीता गवली भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।  गीता गवली अपनी पार्टी की एक मात्र नगरसेविका है और अपनी पार्टी को और भी फैलाने के लिए वह अपनी ही पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।  

कांग्रेस से कौन कौन नगरसेवक लड़ सकता है विधानसभा चुनाव

सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में कई ऐसे नगरसेवक है जो विधानसभा चुनाव के लिए अपनी किस्तम आजमा सकते है। इनमें बीएमसी में कांग्रेस पार्टी के नेता रवि राजा, आसिफ जकारिया,  बाबा सिद्दिकी के बेटे जिशान सिद्दिकी, विठ्ठल लोकारे विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।  

शिवसेना से कौन कौन नगरसेवक लड़ सकता है विधानसभा चुनाव

शिवसेना में भी कई ऐसे नगरसेवक है जो विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है। इनमें आशिष चेंबूरकर, यशवंत जाधव के भी नाम शामिल है।  


बीजेपी से कौन कौन से नगरसेवक उतर सकता है मैदान में

कुछ दशकों से पार्टी के सिटिंग विधायक सरदार तारा सिंह की सीट मुलुंड से  किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते है।  

संदिप देशपांड को मिल सकता है टिकट

मनसे की ओर से पूर्व नगरसेवक संदिप देशपांडे को मनसे विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है।  

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें