Advertisement

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर ‘मेस्मा’ स्थगित

विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी घोषणा की।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर ‘मेस्मा’ स्थगित
SHARES

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर मेस्मा लगाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोधी पार्टियों ने जमकर विरोध किया था। विपक्षी पार्टियों के विरोध को देखते हुए आखिरकार राज्य सरकार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर मेस्मा लगाने के फैसले को स्थगित करना पड़ा। विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी घोषणा की।


एमएनएस के साथ गठबंधन, नहीं! कभी नहीं - संजय निरुपम

आंगनवाडी कार्यकर्ता बेहद ही कम पगार में काम करते है। विपक्ष पार्टियों का कहना है की अगर आंगनवाडी़ कार्यकर्ताओ पर मेस्मा लगाया जाएगा तो उन्हे बाकी सरकारी कर्मचारियों की तरह पगार दी जाये। महिला आणि बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे मेस्मा लगाने के मुद्दे पर काफी अड़ीग थी। कुछ दिनों पहले आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने मुंबई में आंदोलन प्रदर्शन किया था , जिसके बाद से सरकार ने उसनेक उपर मेस्मा लगाया।


गुजराती साईनबोर्ड तोड़फोड़ मामले में 20 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार


विधान परिषद में विपक्षनेता धनंजय मुंडे का कहना है की सरकार को अपना ये फैसला वापस लेना पड़ा। विरोधी पार्टियों के दबाव के चलते सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा। पिछलें लगातार चार दिनों से हम इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे , और इसके आगे भी हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लड़ते रहेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें