Advertisement

महाराष्ट्र की एक राज्यसभा सीट को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में फंसा पेंच

आशंका जताई जा रही है की कांग्रेस किसी उत्तर भारतीय चेहरे को राज्यसभा में भेजना चाहती है

महाराष्ट्र की एक राज्यसभा सीट को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में फंसा पेंच
SHARES

महाराष्ट्र में 26 मार्च को राज्यसभा की 7 सीटों के लिएमतदान होनेवाला है।  इन सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है।राज्य के 7 सांसदों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, माजिद मेमन, हुसैन दलवई, राजकुमार धूत, अमर साबले और संजय काकड़े शामिल हैं।राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के नेता एक साथ चुनाव लड़ रहे है जिसका मतलब की 7 में से 4 सीट पर महाविकास आघाड़ी का कब्जा हो सकता है।  बाकी 3 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है जिसमें से एक आरपीआई (A) प्रमुख रामदास आठवले की हो सकती है। 

 उत्तर भारतीय चेहरे को राज्यसभा में भेजना चाहती है कांग्रेस

हालांकी अब राज्यसभा की एक सीट को लेकर कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना में पेंच फंस गया है।  महाराष्ट्र विधानसभा में संख्या बल के मुताबिक तीन सीटों पर बीजेपी, एक पर शिवसेना, एक पर राष्ट्रवादी कांग्रेस और एक पर कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आता है। सातवीं सीट को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी में विवाद चल रहा है।विधानसभा में बीजेपी के पास 105 सीट हैं, शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं। एक सांसद को चुनने के लिये 37 विधायकों के वोट जरूरी होते हैं।आशंका जताई जा रही है की कांग्रेस किसी उत्तर भारतीय चेहरे को राज्यसभा में भेजना चाहती है

26 मार्च को होंगे राज्यसभा चुनाव

पिछले साल नवंबर में जबसे महाराष्ट्र में महाविकास गठबंधन की सरकार बनी है तब से कई मसलों को लेकर तीनों ही पार्टियों में मतभेद देखने मिले ह।  चाहे सावरकर के अपमान का मुद्दा हो, मुसलिम आरक्षण का मुद्दा हो या फिर सीएए का मुद्दा हो, तीनो पार्टियों ने अपनी अलग अलग विचारधाराओं के मुताबिक इनका समर्थन या विरोध किया। 13 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है।  18 तारीख तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं। 26 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे मतों की गिनती होग। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें