Advertisement

आमिर के विज्ञापन पर चुनाव आयोग से शिकायत


आमिर के विज्ञापन पर चुनाव आयोग से शिकायत
SHARES

मुंबई - चुनाव के दिन आमिर खान के विज्ञापन पर शिवसेना के साथ कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। सचिन सावंत का कहना है कि अंग्रेजी और मराठी अखबारों में प्रकाशित इस एड में बीजेपी द्वारा प्रमोट किए जाने वाले पारदर्शिता और बदलाव के मुद्दे को साफ तौर पर रेखांकित किया गया है, यह सही है कि इसे मुंबई फर्स्ट संगठन ने जारी किया है लेकिन सब जानते हैं कि ये संगठन मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी है। ऐसा करके सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई फर्स्ट और आमिर खान ने चुनाव आचार संहिता का खुला उल्‍लंघन किया है।
वहीं इस बारे में राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त जे एस सहारिया ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से आमिर खान के विज्ञापन की शिकायत आई है। जिसका विश्लेषण करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि मंगलवार को मुंबई निकाय चुनावों वाले दिन एक विज्ञापन में मशहूर एक्‍टर आमिर खान को लोगों को वोट देने की अपील करते हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि यदि आप अपने शहर को कूड़े के ढेर, गढ्ढों, सिकुड़ते समुद्री तट, ट्रैफिक जाम, गंदी बस्तियां, पानी की सप्‍लाई जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाने चाहते हैं तो इस समस्‍या के समाधान के लिए आप एकजुट होकर वोट करें। इस विज्ञापन को एक एनजीओ मुंबई फर्स्‍ट ने जारी किया है, इसमें लोगों से वोट देने की अपील खास अंदाज में की गई है। इसमें कहा गया है- 'वोट कर या क्रिब कर, वोट कर मुंबईकर'।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें