Advertisement

संजय राउत की हाईकोर्ट में गवाही


संजय राउत की हाईकोर्ट में गवाही
SHARES

मुंबई। शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बाल ठाकरे की वसीयत मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश हुए। राउत ने कोर्ट से कहा कि सामना समाचार पत्र में लंबे समय से काम कर रहा हूं जहां मुझे काम करने की पूर्ण स्वतंत्रता है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण समाचारों के लिए बालासाहेब और उद्धव ठाकरे से विचार विमर्श किया जाता रहा। जिसमें से जयदेव ठाकरे के सामना में कॉलम लिखने का मामला भी ऐसे ही है।
बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक राउत को गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश होने को कहा गया था। जयदेव ठाकरे ने पिता की 13 दिसंबर, 2011 की वसीयत को कोर्ट में चुनौती दी है। जयदेव के मुताबिक उस समय उनके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसके लिए संजय राउत को साक्षीदार बनाया है। इस वसीयत में जयदेव को कुछ भी नहीं दिया गया है। इस वसीयत में संपत्ति का बड़ा हिस्सा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले की सुनवाइयों में राउत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि राउत अगली सुनवाई पर पेश नहीं होंगे तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है। जिसके बाद अब राउत को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें