Advertisement

मातोश्री -2 के लिए उद्धव की तैयारी


मातोश्री -2 के लिए उद्धव की तैयारी
SHARES

मुंबई- शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने लिए नया आशियाना ‘मातोश्री-2’ बनवा रहे हैं। बांद्रा ईस्ट के कलानगर में इस नए आवास को बनाया जा रहा है। इस बंगले का कंस्ट्रक्शन एरिया 10 हजार स्क्वेयर फीट का है। यह 6 स्टोरी बिल्डिंग होगी।

यह भी पढ़े-  मराठियों को अधिक से अधिक नौकरी मिले - उद्धव ठाकरे

हर फ्लैट में पांच बेडरूम और एक स्टडी रूम होगा। साथ ही बेसमेंट और स्टिल्ट पार्किंग भी होगी। उद्धव फिलहाल, कलानगर के ही ‘मातोश्री’ बंगले में रहते हैं। उद्धव ठाकरे की फैमिली बड़ी है और पार्टी के भी बढ़ने के वजह से मातोश्री-2 बनाया जा रहा ताकि ज्यादा जगह मिल सके।

मातोश्री-2 का कंस्ट्रक्शन आर्किटेक्चर फर्म तलाटी एंड पंथकी नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। उद्धव ने 11 करोड़ 60 लाख रुपए में यह प्लॉट खरीदा है। बताया जा रहा है कि प्लॉट कलाकार केके.हेब्बर का था। 1993 में उनके निधन के बाद यह जगह उनकी पत्नी के नाम पर हो गई।

यह भी पढ़े-  मातोश्री में 'लायन' के सन्नी

उनके बाद इसका मालिकाना हक बेटों-बेटियों को मिल गया। 2007 में प्लॉट प्लेनेटियम इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. को 3 करोड़ 5 लाख रुपए में बेच दिया गया। प्लेनेटियम के मालिक राजभूषण और जनभूषण दीक्षित ने यहां आठ मंजिला

(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें