Advertisement

राष्ट्रपति के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर डोमेन ऐड


राष्ट्रपति के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर डोमेन ऐड
SHARES

विरार - दी प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक डोमेन का ऐड चल रहा है। डोमेन कंपनी का नाम Dream Bigent है। प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशियल फेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन में जाने पर presidentofindia@rb.nic.in उसके नीचे http://dreambigent.com/ आ रहा है। http://dreambigent.com/ क्लिक करने पर एक डोमेन की वेबसाइट ओपन होती है। इस घटना को उजागर किया है विरार के एक 29 वर्षीय सोफ्टवेयर इंजीनियर रहीम नरसिंगदानी ने। 


To @RashtrapatiBhvn ,
Plz check ur fb page the website which u have shown is https://t.co/Zb4YP8QCus Want 2 know is this ur official website pic.twitter.com/ulOa6i0RS6

— RAHIM NARSINGDANI (@rahim1912) March 21, 2017



उन्होने ट्विटर के जरिए लिंक शेयर की है, साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें आप साफ तौर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेसबुक पेज पर हुई गड़बड़ी को देख सकते हैं कि किस तरह से Dream Bigent कंपनी डोमेन का धड़ल्ले से प्रचार कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें