Advertisement

पूनम महाजन,आशिष शेलार की मौजूदगी में हजारो एनसीपी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

रविवार को बांद्रा में बीजेपी प्रवक्ता आसिफ भामला द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हजारो एनसीपी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए

पूनम महाजन,आशिष शेलार की मौजूदगी में हजारो एनसीपी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
SHARES

रविवार को बांद्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में हजारो एनसीपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया।  पूनम महाजन  , आशिष सेलार की मौजूदगी एनसपी कार्यकर्ताओ ने एनसीपी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी प्रवक्ता आसिफ भामला द्वारा किया गया था।  आसिफ भामला ने हालही में एनसीपी छोड़कर बीजेपी में प्रवेश किया, आसिफ भामला को राज्य बीजेपी प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है। 

"हर धर्म को साथ लेकर चलती है बीजेपी"

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री और पूर्व मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा की " बीजेपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है, साल 2014 में पार्टी का नारा था 'सबका साथ , सबका विकास' लेकिन साल 2019 आते आते ये नारा  'सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास' मे बदल गया,  मोदी सरकार ने सभी धर्मों को साथ में लेकर विकास का कार्य किया है, फिर चाहे वो हिंदू हो,सिख हो मुस्लिम हो या फिर क्रिश्चन, मोदी सरकार ने कभी किसी धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया"


पूरे विश्व में भारतीयों का बढ़ा सम्मान

सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्षा पूनम महाजन ने कार्यक्रम में एनसीपी से बीजेपी में आए कार्यकर्ताओं को कहा कीआज पूरे विश्व में आप कही भी भारतीय पासपोर्ट को किसी के सामने रखते हो तो सभी लोग आपको मोदी के भारत के नागरिक के नाम से पहचानते है , ये हम सबके लिए एक गर्व की बात है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश का नाम पूरी दुनियां में उंचा तो किया ही है साथ ही देश में विकास की एक नई लहर भी दी है"

कार्यक्रम में पूनम महाजन और आशिषे शेलार के अलावा , महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ, महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हाजी अराफात शेख , मंत्री हाजी हैदर आजम, नगरसेविका अलका ताई केलकर, नरसेविका हेतल गालानरसेविका स्वप्ना म्हात्रे  भी मौजूद थी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें