Advertisement

'बीजेपी, शिवसेना का वोटिंग लिस्ट घोटाला'


SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि पर मुंबई की वोटिंग लिस्ट में बड़ा घोटाला सामने आया है, इस तरह का आरोप मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्षा शीतल म्हात्रे ने लगाया है। प्रभाग रचना में सत्ताधारी पार्टी ने हस्तक्षेप करते हुए अनुकूल प्रभाग बनाए हैं। साथ ही वोटरों की भी अदला-बदली की गई है। पहले की वोटिंग लिस्ट में और आखिरी वोटिंग लिस्ट में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस तरह का बड़ा आरोप शीतल म्हात्रे ने लगाया है। 
बोरीवली के 7 और 8 प्रभागों के वोटरों का समावेश दहिसर के प्रभाग 1 में किया गया है। यह इसलिए किया गया है ताकि शिवसेना, बीजेपी अपने उम्मीदवार को जिता सकें, इस तरह का आरोप म्हात्रे ने लगाया। साथ ही म्हात्रे का कहना है कि वोटिंग लिस्ट में छेड़छाड़ के मामलों की उच्च न्यायालय में 7 से 8 याचिका पड़ी हुई हैं। जिसमें अनेकों गलतियां हैं। 
शीतल म्हात्रे ने चुनाव आयोग से मांग की है कि शिवसेना और बीजेपी ने जो वोटिंग लिस्ट में घपला किया है उसमें सुधार किया जाए।  

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें