Advertisement

शिवसेना-बीजेपी युती टेढ़ी खीर


SHARES

मुंबई - मुंबईकरों का पूरा ध्यान बीएमसी चुनाव पर है और उससे भी ज्यादा ध्यान शिवसेना-बीजेपी की युती पर लोगों की नजर टिकी हुई हैं। एक तरफ दोनो पार्टियों के बीच युती के लिए चर्चा शुरु है, वहीं दूसरी तरफ युती होगी की नहीं इस पर भी उल्टी पुल्टी चर्चाएं शुरु हैं। युती के संबंध में दोनों पार्टियों द्वारा जनता को लगातार आश्वासन मिल रहे हैं। 
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का कहना है कि शिवसेना का बीएमसी में माफियाराज चल रहा है, जिसके चलते हुए युती पर चर्चा संभव नहीं हैं। 
वहीं युती का निर्णय आने से पहले शिवसेना ने Did You Know हैचटैग शुरु किया है, जिससे स्पष्ट पता लगता है कि युती होना काफी टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें