Advertisement

महाराष्ट्र में JNU जैसी घटना कभी नहीं होने दूंगा- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा की जल्द से जल्द नकाबपोश के बारे में लोगों को पता चले

महाराष्ट्र में JNU जैसी घटना कभी नहीं होने दूंगा- उद्धव ठाकरे
SHARES

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात को JNU में छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है। उद्धव ठाकरे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की की महाराष्ट्र के युवा युवतियों पर वह कभी भी मुसीबत नहीं आने देंगे और महाराष्ट्र में JNU जैसी घटना कभी नहीं होने देंगे। उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा की पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिये। 

महाराष्ट्र में कभी ऐसा नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हमले की निंदा की है।  उन्होने राज्य के छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा की राज्य में सभी छात्रों की सुरक्षा पर ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा की "JNU हमला काफी निंदनिय है , मैं महाराष्ट्र में कभी भी ऐसी घटना नहीं होने दुंगा, अगर जरुरत पड़ती हो तो राज्य के विश्वविद्यालयों की भी सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा"

एम्स में भर्ती सभी छात्रों को छुट्टी

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के बाद आज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और सोशल मीडिया को जांच का आधार बनाया जाएगा। वहीं एम्स में भर्ती सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई है।

मुंबई-पुणे, कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें