Advertisement

मंत्रालय में बप्पा का आंदोलन


मंत्रालय में बप्पा का आंदोलन
SHARES

संपूर्ण राज्य में गणेशोत्सव की धूम-धाम है, मंत्रालय में भी बप्पा प्रकट हो गए हैं। पर मंत्रालय द्वारा बप्पा की पूजा न करने से बप्पा आंदोलन में बैठ गए। सिंधुदुर्ग जिला के केरवडे गांव से परमानंद हेवालेकर व उनकी पत्नी प्रीतम को ग्रामपंचायत ने गांव से बाहर निकाल दिया है। अब यह परिवार बप्पा के साथ मंत्रालय के सामने आंदोलन पर बैठा है। 
हेवालेकर परिवार को तीन साल पहले ग्रामपंचायत ने गांव से बाहर निकाल दिया था तबसे वे अपनी बेटी के साथ पुणे में रह रहे हैं। इस परिवार का गुनाह है कि गोबर गैस सब्सिडी की अतिरिक्त रकम उन्होंने नहीं भरी थी। जिसके चलते सरपंच ने 2013 में हेवालेकर परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया था। इस साल उन्होंने अपने घर पर गणपति बैठाना चाहा पर उन्हें धमकी देकर फिरसे गांव से बाहर निकाल दिया। अब यह परिवार न्याय पाने के लिए सीएम से मिलना चाहता है। अब देखना यह है कि इस परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें