Advertisement

बहुत कर ली बात, अब होगा आंदोलन...


बहुत कर ली बात, अब होगा आंदोलन...
SHARES

प्रभादेवी – महाराष्ट्र के 35 कामगार संघटनाओं ने रविवार शाम को प्रभादेवी के भूपेश गुप्ता भवन में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद कई मजदूरों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। जिसका विरोध करने के लिए 9 मार्च की दोपहर 3 बजे 10 हजार कामगार एक साथ मिलकर महामोर्चे का आयोजन करेंगे।

इस महामोर्चे में समान काम के लिए समान वेतन, सारे ठेकेदारों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार काम दिया जाए। सरकारी पद्धति से उनको घर दिये जाएं।
सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाने और प्राइवेट वाहनों की संख्या निर्धारित करना, शिक्षण, स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में भी मजदूरों का ध्यान रखा जाए।
इस बैठक का आयोजन विश्वास उटगी, डॉ. अभय शुक्ला, उल्का महाजन, कॉ.र.ग. कर्णीक( सरकारी कर्मचारी नेता), शंकराव सालवी (एच. एम.एस.जर्नल सेक्रेटरी), सुकुमार दामले ने किया था। इस बैठक में 500 लोगों ने हिस्सा लिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें