दादर - महापौर निवास में गुरूवार को शारीरिक तौर पर 40 फीसदी से भी अधिक विकलांगो को बेस्ट बस के लिए पहचान पत्र बाटे गए। इस मौके पर महापौर स्नेहल आंबेकर, बेस्ट के व्यवस्थापक रविकांत देशपांडे, बेस्ट समिति के सदस्य श्रीकांत कवठणकर, मनसे के गटनेता और नगरसेवक संदिप देशपांडे भी उपस्थित थे। मौके पर संदीप देशपांडे ने कहा कि लन्दन में जिस तरह विकलांगो का सेवाएं दी जाती है ठीक उसी तरह बीएमसी भी वैसे ही सुविधा मुहैया करा रहा है। इस पहचान पत्र के लिए विकलांगो मात्र 40 रूपये देंगे होंगे । ये पत्र सोमवार से लागू होंगे।