Advertisement

'कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टिकट दिखाओ, दूध पर डिस्काउंट पाओ

घाटकोपर के नायडु कॉलनी स्थित दुध सागर डेरी के मालिक ने अपने ग्राहको को ये ऑफर दिया है

'कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टिकट दिखाओ, दूध पर डिस्काउंट पाओ
SHARES

कश्मीर फाइल्स ( the Kashmir files)  फिल्म को लेकर इन दिनो सोशल मिडिया पर काफी चर्चा है। लोगो को फि्ल्म पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म के कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार के बारे में बताया गया है।

अब इस फिल्म को लेकर एक दुध विक्रेता ने अनोखी पहल की है। घाटकोपर के नायडु कॉलनी स्थित दुध सागर डेरी ( ghatkopar dudh sagar dairy)  के मालिक अनिल शर्मा (anil sharma) ने अपने ग्राहको को ऑफर दिया है की वह 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टिकट दिखाकर दुध पर डिस्काउंट पा सकते है।

फिल्म की टिकट दिखाओ , डिस्काउंट पाओ

कश्मीर फाइल्स फ़िल्म ने 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नेस किया है,ऐसे में इस फ़िल्म को जिसने देखा जिसे अच्छा लगा वो दूसरे को भी देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। प्रोत्साहित करनेवालों में से एक नाम है मुंबई के दूध व्यवसायी अनिल शर्मा का।

अनिल शर्मा ने अपने दूध के दुकान के बाहर बैनर लगा है, जिसमे लिखा है कि जो भी व्यक्ति कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखेगा और उसकी टिकट दिखायेगा उसे गाय के दूध पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगा यानी 44 रुपये लीटर का दूध 35 रुपये लीटर में मिलेगा।

अनिल शर्मा का मकसद इसके पीछे यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़िल्म को देखे,हालांकी इसके लिये वह  इस तरह के डिस्काउंट देकर अपना नुकसान करने के लिए भी तैयार है।

यह भी पढ़े"The Kashmir Files ” फ़िल्म को टैक्स फ्री, बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की मांग

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें