Advertisement

चर्च के महिला टॉयलेट में सीसीटीवी, चर्च ने दी अजीब दलील


चर्च के महिला टॉयलेट में सीसीटीवी, चर्च ने दी अजीब दलील
SHARES

मुंबई के माहिम में स्थित सेंट माइकल चर्च के महिला टॉयलेट में सीसीटीवी लगाए जाने से हडकंप मच गया है। चर्च ने यह सीसीटीवी चोरी रोकने के उद्देश्य से लगवाया है। लेकिन अब चर्च के इस निर्णय का कड़ा विरोध हो रहा है। इस संबंध में बॉम्बे के आर्चबिशप कार्डिनल ओस्वाल्ड गेसियस को पत्र भी लिखा गया है। यह मामला तब सामने आया जब मुंबई के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने इसकी खबर छापी।

चर्च ने दी अजीब दलील

मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार चर्च के महिला टॉयलेट में सीसीटीवी लगाने को लेकर चर्च ने अजीब दलील दी है। सेंट माइकल चर्च के पादरी फादर सिमॉन बोर्ग्स का कहना है चोरी की घटनाओ को रोकने और महिला सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाया गया है। उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि चोरी की घटनाओं को देखने के बाद ही इस तरह का निर्णय लिया गया है। शिकायत के बारे में बोर्ग्स का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद विचार किया जाएगा।


शिकायत में लिखा गया पत्र
चर्च के इस निर्णय के विरोध में असोसिएशन ऑफ कंसर्न्ड कैथोलिक्स के वाइस प्रेसिडेंट केरेन सी डिसूजा ने इसे हास्यास्पद बताया। उन्होंने इस बारे में बॉम्बे के आर्चबिशप कार्डिनल ओस्वाल्ड गेसियस को खत भी लिखा और उनसे पूछा है कि सेंट माइकल के पादरी क्यों दिन-ब-दिन हास्यास्पद होते जा रहे हैं? कैमरा लगाकर वे क्या कैप्चर करना चाहते हैं? यह पूरी तरह महिलाओं की निजता का उल्लंघन है। प्लीज, अपने पादरियों से कहें कि वे जाग जाएं और महिलाओं को लेकर भावुक हों।

डिसूजा ने बेहद ही तल्ख़ शब्दों में यह भी लिखा कि क्या सेंट माइकल चर्च के पादरी कैमरा लगाकर ये देखना चाहते हैं कि महिलाओं की पेंट और साड़ी की फिटिंग ठीक है या नहीं। हमलोग नहीं चाहते हैं यहां लोगों की भीड़ लाइव पॉर्न देखने के लिए जमा हो जाए।

कई साल पुराना है यह चर्च

माहिम का ये चर्च कई सौ साल पुराना है। इसे देश के सबसे पुराने गिरजाघरों में शुमार किया जाता है। बताया जाता है कि इस चर्च को पुर्तगालियों ने साल 1534 में बनवाया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें