Advertisement

नेताओं पर मजाक करना पड़ा भारी


नेताओं पर मजाक करना पड़ा भारी
SHARES

नेताओं की मिमिक्री और उनपर मजाक बनाना एक स्टैंड अप कॉमेडिन को अब भारी पड़ने लगा है।वैचारिक मतभेद और अलग राजनतीकि राय रखने के चलते कुणाल स्टैंड अप कॉमेडिन कुणाल कामरा को घर खाली करने के लिए कह दिया गया है। कुणाल कामरा ने अपने साथ हुई बर्ताव के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है।


कुणाल ने लिखा है कि आपको अलग वैचारिक राय रखने के एवज में बहुत कुछ खोना पड़ता है। एक खास विचारधारा के लोग के साथ सुर से सुर न मिलना कितना महंगा पड़ सकता है। आपके शो जो दो दिन पहले आपको मिला हो उसके लिए आपके पास फोन आता है और कहा जाता है कि कंपनी के एख सीईओ पीएम के फैन हैं वह उन्हें कोई राजनीतिक उपहास नहीं चहिए इसलिए आपको हम हीं बुला सकते।


मोदी की मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट को शो से किया गया बाहर, हुआ विवाद


हालांकी ऐसा पहली बार नहीं है जब नेताओं पर मडाक या उनकी मिमिक्री करने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हो। इसके पहले भी एक पॉप्युलर कॉमेडी शो में हिस्सा लेनेवाले श्याम रंगीला ने कहा था की शो ने उन्हे मोदीजी की मिमिक्री करने से मना और उसे शो से निकाल दिया। गौरतलब है कि कुणाल को राष्ट्रवाद और नोटबंदी पर कॉमेदी करने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी।



                  (Courtsey- Youtube)

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें