Advertisement

अजिंक्य रहाणे के नाम नया रिकॉर्ड


SHARES

मुंबई - धर्मशाला में खिले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत लिया है। सोमवार को खेल जाने वाले मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज 137 रन के अंदर समेट कर दिया और मंगलवार को खेल के चौथे दिन जीत के लिए 106 रन के लक्ष्य को मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने का मौका मिला। रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने आठ विकेट से मैच जीतकर इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। 

अपने पहले ही टेस्ट में कप्तानी करते हुए अजिंक्य रहाणे एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रहाणे भारत के ऐसे नौवें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल की है ।रहाणे से पहले भारत के ऐसे नौ कप्तान हैं, जो ये रिकॉर्ड बना चुके हैं. साथ ही वे मुंबई के पांचवें ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहला ही टेस्ट मैच जिताया है। पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर मुंबई के वो चार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहले ही टेस्ट में जीत दिलाई है। मैच में के. एल. राहुल 51 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

जीत के मौके पर अजिंक्य रहाणे के पिता और उनकी पत्नी राधिका रहाणे ने 'मुंबई लाइव' से बोलते हुए आनंद व्यक्त किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें